Haryana

सोनीपत जिले में न हो पानी की किल्लत,उपायुक्त ने दिए निर्देश

सोनीपत: उपायुक्त डा. मनोज कुमार अधिकारियों  को पानी की समस्या पर निर्देश देते हुए।

-नहरों की सफाई कराएं पानी की चोरी

पर रोक लगाएं

सोनीपत, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गर्मी के सीजन में जिले के

किसी भी क्षेत्र में पानी की किल्लत न हो। शहरी और ग्रामीण इलाकों में जल आपूर्ति सुचारू

रूप से जारी रहे। खराब सबमर्सिबल या अन्य साधनों की समय पर मरम्मत करवाई जाए। इंसानों

के साथ-साथ पशुओं के लिए भी पर्याप्त जल उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता

है।

उपायुक्त

ने गुरुवार को लघु सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश

दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि वे गांवों में पानी के दुरुपयोग

की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई करें। संबंधित विभाग अपने ट्यूबवेल, मोटर और टैंकों

की चेकिंग करें और जरूरत पड़ने पर मरम्मत करवाएं।

सिंचाई

विभाग को नहरों की सफाई सुनिश्चित करने, पानी आखिरी टेल तक उपलब्धता सुनिश्चित करें।

पानी की चोरी पर रोक लगाएं चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। सिंचाई विभाग को

तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया कि उन्हें नहरों की गश्त के लिए कितनी

पुलिस फोर्स की जरूरत है। कृषि

विभाग को निर्देश दिया गया कि वे किसानों को 15 जून से पहले धान न लगाने के लिए जागरूक

करें। यदि कोई किसान इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

डीडीपीओ सरपंचों से बात कर पशुओं के लिए तालाबों में पानी की व्यवस्था करवाएं। सभी

उपमंडल अधिकारी पानी की किल्लत वाले गांवों का दौरा कर व्यवस्था करें।

उपायुक्त

ने औद्योगिक इकाइयों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित

करने को कहा। केमिकल प्रयोग करने वाली कंपनियों की मैपिंग और फायर सुरक्षा व्यवस्था

की चेकिंग करें। गेहूं के सीजन को देखते हुए बिजली सप्लाई को दिन में कम करें और फायर

ब्रिगेड की पर्याप्त व्यवस्था करें ।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top