
फिरोजाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत वृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता घायल हो गया। पिता-पुत्र होली का पर्व मनाने दिल्ली से वापस गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी राजवीर सिंह अपने पुत्र सोमवीर के साथ दिल्ली के अकबराबाद में स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते है। होली का त्यौहार घर पर मनाने के लिए वे मोटरसाइकिल से वापस गांव आ रहे थे। पिता_पुत्र की मोटरसाइकिल जैसे ही थाना टूंडला क्षेत्र के एफ एच मेडिकल कालेज के समीप पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में सोमवीर की मौत हो गई। जबकि उसका पिता घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। होली के पर्व पर हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार का कहना है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
