Assam

मणिपुर के राज्यपाल से मिले छह विधायक, संकट समाधान में सहयोग का दिया आश्वासन

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला।

इम्फाल, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से राज्य के छह विधायकों ने मुलाकात की और राज्य में जारी संकट के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया।

गुरुवार सुबह राजभवन में हुई इस बैठक में छह विधायक – अवांगबो न्यूमै, खाशिम वासुम, लोसी डिखो, लैशियो केशिंग, जे कुमो शा और जांगहेमलुंग पनामेई ने राज्यपाल से मुलाकात की। उन्होंने नागरिकों की मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की और सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक के बाद विधायकों ने कहा कि वे राज्य में शांति बहाल करने के लिए सरकार की कोशिशों में सहयोग करेंगे। उनका विश्वास है कि राज्यपाल भल्ला के नेतृत्व में मणिपुर में ‘शांति और स्थिरता’ लौटेगी।

आज चूड़ाचांदपुर मैतेई यूनाइटेड कमेटी के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल से मुलाकात की और जिले में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

समिति के सह-अह्वानक नाबा निंगथौजम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों के कल्याण को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

राज्यपाल भल्ला ने समिति को आश्वस्त किया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा, हालांकि उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट रूपरेखा की जानकारी नहीं दी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top