Uttar Pradesh

बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया काे 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

मीरजापुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की 122वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष ई. राम लौटन बिंद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चौरसिया महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया और डॉ. रितेश चौरसिया को सम्मानित किया गया। ई. बिंद ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह ने गरीबों, मजदूरों, दलितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने बताया कि उनके प्रयासों से 1975 में संविधान में संशोधन कर अनुच्छेद 39A जोड़ा गया, जिससे निशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था संभव हुई। कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के योगदान की भी सराहना की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top