Uttar Pradesh

मुरादाबाद रेल मंडल में 16 होली फेस्टिवल रेलगाड़ियों का होगा अतिरिक्त ठहराव

कोहरे के कारण 2 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच रद्द रहेंगी 28 ट्रेनें रद्द, 12 ट्रेनों के फेरे घटाए

मुरादाबाद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर गुजरने वाली 16 होली फेस्टिवल रेलगाड़ियों को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 13 मार्च से 17 मार्च के बीच अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

ट्रेन संख्या 04604/04603 श्री वैष्णो देवी धाम कटरा वाराणसी स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा होली स्पेशल 15 व 17 मार्च को शाहजहांपुर व हरदोई स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। ट्रेन संख्या 04207/04208 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ का 17 मार्च को हरदोई और हापुड़ स्टेशन पर, 04203/ 042 04 वाराणसी-श्री वैष्णो देवी धाम कटरा-वाराणसी का 15 और 16 मार्च को हरदोई व शाहजहांपुर स्टेशन पर, 04022/04021 नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली 14 व 15 मार्चको हापुड़ स्टेशन पर, 04504/04503 चंडीगढ़ गोरखपुर चंडीगढ़ 13 व 14 मार्च को शाहजहांपुर व हरदोई स्टेशन पर, 04012/04011 दिल्ली जंक्शन दरभंगा दिल्ली 14 और 15 मार्च को हापुड़ शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशन पर 04024/04023 दिल्ली- वाराणसी- दिल्ली 13 और 14 मार्च को बरेली व शाहजहांपुर, 04020/04019 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल 16 व 17 मार्च को हापुड़ शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top