Uttrakhand

अनियंत्रित कार खाई में गिरी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार

हरिद्वार, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । कांवड़ पटरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक कार रुड़की से मेहवड़ की ओर आ रही थी। बताते हैं कि जैसे ही वह बाजूहेडी के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलटकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार दोनों युवक घायल हो गए।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें कार से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सिद्धार्थ सैनी निवासी इमलीखेड़ा को मृत घोषित कर दिया। वहीं युगल सैनी निवासी मेहवड़ का उपचार जारी है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। घायल युवक का उपचार चल रहा है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top