
जाेधपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जालोरी गेट चौराहा के निकट गुरुवार काे एक्टिवा लेकर जा रहे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण ने बताया कि सुबह एक एक्टिवा सवार व्यक्ति जालोरी गेट चौराहा से एमजीएच की तरफ जा रहा था। वे किताब महल के सामने पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, डंपर छोड़ उसका चालक मौके से भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर निकट ही स्थित जालोरी गेट पुलिस चौकी और बाद में सरदारपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की पहचान कमला नेहरू नगर निवासी मोहम्मद यासीन के रूप में हुई। उनके परिवारजनों से बातचीत में सामने आया कि मो. यासीन पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर थे। पुलिस ने शव एमजीएच मोर्चरी में रखवाकर डंपर चालक की तलाश शुरू की है।
इंजीनियर को कुचलने के बाद मौके पर डंपर के नंबर के आधार पर उसकी छानबीन शुरू की गई। इसमें पता चला कि डंपर नगर निगम में अनुबंध पर लगा था और उसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद निगम प्रशासन ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। डंपर ठेकेदार का नाम करणसिंह भाटी बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
