Uttar Pradesh

फाल्गुन पूर्णिमा पर 50 हजार भक्तों ने बड़ी शीतला माता के दर्शन पूजन किए

फाल्गुन पूर्णिमा पर बड़ी शीतला माता के दरबार में दर्शनार्थियों की भीड़।

मीरजापुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । फाल्गुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर वाराणसी, भदोही, चंदौली के अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से करीब 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे।

श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना की और नारियल, चुनरी, लाचीदाना, अढ़ौल की माला और फूल चढ़ाकर माता को भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है। भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।

मंदिर के पुजारी अनिल और श्रृंगारिया सोनू ने भक्ताें काे विधि-विधान से दर्शन-पूजन संपन्न कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। बड़ी शीतला माता का यह दरबार आस्था और विश्वास का प्रतीक बन गया, जहां हर साल हजारों भक्त अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं।

———————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top