Uttrakhand

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दून अस्पताल में सड़क हादसे के घायलों से की मुलाकात

दून अस्पताल में घायलाें का हाल-चाल पूछते गणेश जाेशी।

देहरादून, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार काे दून राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर राजपुर क्षेत्रान्तर्गत उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुए सड़क हादसे के घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। गणेश जोशी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और चिकित्सकों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गाैरतलब है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो लोगों को अस्पताल भर्ती किया गया है।

दून अस्पताल में भर्ती घायल

1- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।

2- मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपट्टी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top