
जालौन, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के त्योहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ की छुट्टियां रद कर दीं। इसके साथ ही लोगों के लिए इमरजेंसी सेवाओं के लिए ऑन कॉल विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि नेत्र, हड्डी, ईएनटी जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगा दी गई है।
बता दें कि 13 मार्च से 16 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुनीता बनौधा ने बताया कि लेबर रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट पर रहेंगीं। जरूरत पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी सेवाएं दी जाएंगी। सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम 05162-252516 को सक्रिय कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
