West Bengal

हाजरा मेट्रो स्टेशन के पास परित्यक्त मकान में आग, खिड़की तोड़कर अंदर घुसे दमकलकर्मी

होटल में लगी आग

कोलकाता, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता में फिर आग लगने की घटना सामने आई है। गुरुवार तड़के हाजरा इलाके में स्थित एक परित्यक्त मकान के एक हिस्से में आग लग गई। यह मकान जितिन दास पार्क मेट्रो स्टेशन के पास, एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है। आग की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन दमकलकर्मियों को अंदर जाने में कठिनाई हुई क्योंकि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। आखिरकार, दमकलकर्मियों ने खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग पर काबू पाया। रिपोर्ट लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी थी।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। परित्यक्त मकान में आग लगने की वजह को लेकर संशय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान के अंदर से काले धुएं का गुबार उठता देख उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top