Madhya Pradesh

होली से पहले आबकारी अमला कार्रवाई के लिए मैदान में उतरा, रायसेन रोड और अयोध्या बायपास पर रेस्टोरेंट-ढाबों में दबिश

रायसेन रोड और अयोध्या बायपास पर रेस्टोरेंट-ढाबों में दबिश

भोपाल, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । हाेली से पहले आबकारी विभाग एक्शन माेड में आ गया है और कार्रवाई के लिए मैदान में उतर गया है। इसी कड़ी में बुधवार रात काे आबकारी टीम ने रायसेन रोड और अयोध्या बायपास के ढाबों और रेस्टोरेंट में कार्रवाई की गई। इस दाैरान यहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। यह पूरी कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देशन में की गई।

जिला कंट्रोलर एचएस गोयल ने गुरुवार काे बताया कि बुधवार देर रात अलग-अलग टीमें मैदान में उतरी और कार्रवाई की। राजधानी के अयोध्या नगर बायपास, रायसेन रोड क्षेत्र के रौनक ढाबा, राज दरबार, क्लाउड 11, पीबीआर कैफे, आचमन, खुशी आदि होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई। यहां से बड़ी संख्या में अवैध तरीके से शराब पीते और बेचते हुए लोग मिले। इस पर संचालक और मालिकों के विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। वहीं, कुछ शराब पीने वालों पर भी यह कार्रवाई की गई। कुल आधा दर्जन टीमों ने 29 केस बनाए। कुछ जगहों पर अंदर छिपाकर शराब पिलाई जा रही थी। जिला कंट्रोलर गोयल ने बताया कि ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि भोपाल की शराब दुकानें होली और रंगपंचमी के दिन बंद रहेंगी। होली पर पूरे दिन के लिए और रंगपंचमी पर शाम पांच बजे तक दुकानें बंद रखी जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top