Uttar Pradesh

रंगों का ही नहीं, एकता का भी प्रतीक है होली : कुलपति

कुलपति आवास पर होली का आयोजन

कानपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द्र, और आपसी सद्भाव का प्रतीक है। यह पर्व हमें भेदभाव मिटाकर एकता के रंग में रंगने की प्रेरणा देता है। हमारे विश्वविद्यालय का उद्देश्य भी ज्ञान के प्रकाश से सभी को एक सूत्र में बांधना है, जहां विविधता में भी एकता बनी रहे। यह बातें बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति आवास स्थित रोज गार्डेन में आयोजित होली मिलन समारोह में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कही।

उन्होंने सभी छात्रों शिक्षकों, कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि गणेश वन्दना के साथ शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या में कई शानदार प्रस्तुतियां हुई। जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। सचेंद्र द्वारा प्रस्तुत किए गए आज बिरज मा होरी रे रसिया, होली खेल रहे बांकेबिहारी व होरी खेले रघुवीरा अवध में गीतों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रमा द्वारा मेरी चुनर पर पड़ गयो दाग री गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की छात्रा अनन्या शुक्ला और लॉ डिपार्टमेंट की छात्रा खुशी सिंह ने किया।

इस मौके पर आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए होली की शुभकामनायें दी।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top