
क्वेटा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस के बंधकों को मुक्त कराने का ऑपरेशन पूरा हो गया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बुधवार को बताया कि 32 घंटे से ज्यादा समय से जारी गतिरोध समाप्त हो गया है। सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी 50 हमलावर मारे गए। इस ऑपरेशन में करीब 346 बंधकों को मुक्त कराया गया है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि इस हमले में उग्रवादियों ने 21 बंधकों की निर्मम हत्या कर दी। वहीं, रेलमार्ग की सुरक्षा कर रहे तीन सैनिक भी शहीद हो गए। हालांकि पाक सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी 50 हमलावर मार गिराया और 346 अन्य यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इसमें 168 को मंगलवार रात और 178 को बुधवार को बचाया गया।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह हमला मंगलवार को बलूचिस्तान के एक दूरदराज के इलाके में स्थित एक सुरंग में हुआ, जब ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। सेना और सुरक्षा बलों ने तत्काल ऑपरेशन शुरू किया और 346 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि अभियान समाप्त हो गया है और सभी हमलावरों को ढेर कर दिया गया है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी ने प्रांतीय विधानसभा में बताया कि सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, अभी तक शेष यात्रियों की स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए के प्रवक्ता जियंद बलूच ने कहा कि वे यात्रियों को तभी रिहा करते जब सरकार उनके जेल में बंद आतंकियों को छोड़ने पर सहमत होती। यह संगठन अक्सर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा है और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़े चीनी नागरिकों पर भी हमले कर चुका है।
वहीं, इस हमले के बाद चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का पूरा समर्थन करेगा। चीन, बलूचिस्तान में अरबों डॉलर की परियोजनाओं में निवेश कर रहा है, जहां उसके हजारों नागरिक काम कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
