Madhya Pradesh

दतियाः बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज में लगी आग, जंगल में पड़े बारूद के फटने से हुआ धमाका

दतियाः बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज में लगी आग

दतिया, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बसई थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़ा के जंगल में बुधवार को भीषण आग लग गई। यह जंगल बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज का हिस्सा है। दोपहर में फायरिंग के दौरान लगी आग तेज हवा के कारण जल्द ही पूरे जंगल में फैल गई। आग की चपेट में आने से जंगल में पड़े गोले और बारूद फटने लगे। इससे लगातार धमाके हो रहे थे, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। बसई पुलिस ने सुरक्षा के लिए आसपास के खेतों को खाली करा कर ग्रामीणों को दूर हटाया।

थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने दतिया, झांसी, बबीना, ललितपुर, खनियाधाना और पिछोर से दमकल वाहनों को बुलाया। रात नौ बजे तक फायर ब्रिगैड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दतिया से बड़ौनी एसडीओपी भी बसई पहुंचे।

बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी गोला-बारूद से हादसे हो चुके हैं। पिछले महीने ही दो लोगों की मौत हुई थी। कुल मिलाकर अब तक चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह घटनाएं जंगल से गोला-बारूद बीनने के दौरान हुईं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top