RAJASTHAN

होली पर्व पर आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Vande Bharat train

उदयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

मुख्य जनंसपर्क निरीक्षक अशोक कुमार चौहान के अनुसार आगरा कैंट-असारवा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04169) आगामी 15 मार्च से 31 मार्च तक (08 ट्रिप) आगरा कैंट से सोमवार, बुधवार व शनिवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को प्रात: 5.45 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04170, असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04170) आगामी 16 मार्च से 1 अप्रेल तक (08 ट्रिप) असारवा से मंगलवार, गुरुवार व रविवार को सुबह 9.15 बजे रवाना होकर बुधवार, शुक्रवार व सोमवार को रात2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चन्देरिया, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर व हिम्मतनगर स्टेशनो पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 8 साधरण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top