Uttar Pradesh

सांसद रमेश अवस्थी ने संसद में ग्रीनपार्क स्टेडियम के लिए विशेष पैकेज की रखी मांग

सांसद रमेश अवस्थी संसद में बोलते हुए

कानपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । संसद सत्र के शून्यकाल में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम के पुनरुद्धार की मांग उठाई है। खेल मंत्री को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि यह स्टेडियम कानपुर की शान रहा है और देश-विदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए गौरव का केंद्र रहा है।

सांसद ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम, जो कभी 50,000 दर्शकों की क्षमता वाला था, अब मात्र 20,000 दर्शकों तक सीमित हो गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों के आयोजन में कठिनाई हो रही है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता को पुनः 50,000 करने की मांग की है। वनडे, आईपीएल, टी-20 सहित अन्य महत्वपूर्ण क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी फिर से की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि स्टेडियम की अन्य समस्याओं पर भी प्रकाश डाला, जिनमें प्रमुख रूप से मीडिया सेंटर का नवीनीकरण, जिससे कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। ड्रेनेज सिस्टम की खराब स्थिति, जिससे बारिश के दौरान मैचों के आयोजन में बाधा उत्पन्न होती है। पार्किंग की उचित व्यवस्था, जिससे कि दर्शकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

सांसद अवस्थी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम के लिए विशेष पैकेज स्वीकृत किया जाए ताकि इसे आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा सके। यह अपने गौरवशाली स्वरूप में वापस लौट सके।

उन्होंने खेल मंत्री से विनम्र अनुरोध किया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे कानपुर और देश के क्रिकेट प्रेमियों को इसका लाभ मिल सके।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top