
बांदा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना तिंदवारी अंतर्गत ग्राम गजनी में बुधवार को दोपहर में दिनदहाड़े इंटरमीडिएट के एक छात्र की गांव के ही युवक ने धारदार चाकू और हंसिया से घातक प्रहार किया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे लहू लुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग का माना जा रहा है।
थाना तिंदवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गजनी निवासी प्रदीप सिंह 19 पुत्र शिवरतन सिंह बुधवार को दोपहर 3:30 बजे गांव के खेल मैदान की तरफ गया था। तभी पीछे से गांव का ही युवक अजय सिंह पुत्र गिलतू पहुंच गया जिसने प्रदीप पर पहले चाकू से घातक प्रहार किया और इसके बाद उसे उठाकर जमीन में पटक दिया तथा उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हंसिया से हमला करके लहूलुहान कर दिया। मरणासन्न हालत देखकर हमलावर वहां से भाग निकला। इस बीच परिजनों को जानकारी मिली तो उसे फौरन सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बांदा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता शिव रतन सिंह ने आरोप लगाया कि आरोपी की बहन और मेरा बेटा तिंदवारी के एक इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। दोनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। आरोपी अजय को इस बात का शक था कि उसकी बहन और प्रदीप के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच उसके घर से जेवरात चोरी हो गए, इसके लिए उसने अपनी बहन को दोषी माना और चार माह पहले उसे जहर देकर मार दिया था। साथ ही मेरे बेटे को जेवरात के चोरी के मामले में फंसा दिया था जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि आज दोपहर में गजनी गांव में एक युवक की हत्या हंसिया मार कर की गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है। जानकारी मिली है कि आरोपी ने मृतक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया था जो न्यायालय में विचाराधीन है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
