
जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रतापनगर थाना पुलिस ने कॉलेज की छात्राओं से देहशोषण और अश्लील हरकत करने के आरोप में पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि प्रतापनगर थाना पुलिस ने कॉलेज की छात्राओं से देहशोषण और अश्लील हरकत करने के आरोप में पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपित तत्कालीन प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत दी थी और इस पर प्रताप नगर थाने की महिला एसआई को जांच की दी गई। जांच में पुष्टि होने पर आरोपी को डिटेन किया गया। इसके बाद बुधवार को छात्राओं के कोर्ट के सामने बयान दिए। 164 के बयान होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता और उनसे जबरदस्ती बात करने के प्रयास में मैसेज करता रहता था। इसे छात्राएं काफी परेशान थी। जांच में कुछ छात्राओं ने वॉश रूम में कैमरा रख वीडियो बनाने की भी बात बताई है। यदि जांच में इसकी पुष्टि होती है तो आईटी एक्ट में भी धारा जोड़ी जाएगी।
गौरतलब है कि आरोपी तत्कालीन के खिलाफ सोमवार को छात्राओं ने देह शोषण करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था कि
बड़े लोगों से संपर्क होने का झांसा देकर उनसे मिलवाने के बहाने बिना महिला हॉस्टल वार्डन व बिना पेरेंट्स की परमिशन से अपनी कार में ले जाता और गलत हरकत करता था। कॉलेज बंद होने के बाद भी पार्किंग में छात्राओं से बात करता था। इससे पहले 3 फरवरी को छात्राओं और स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को शिकायत की थी। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया था। जांच टीम जब पहुंची तो छात्राओं ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। वहीं इस मामले में बुधवार को पीड़ित छात्राओं के कोर्ट में बयान हुए।
—————
(Udaipur Kiran)
