CRIME

खुलासा : खेत से रास्ता निकालने के विवाद में हुई थी गंगा प्रसाद की हत्या

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी

पुलिस ने हत्यारोपी को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

झांसी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । ककरबई थाना क्षेत्र में बीते 28 फरवरी को खेत से रास्ता निकालने के विवाद में 45 वर्षीय किसान की हत्या कर दी गई थी। इसका आज खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपित को आलाकत्ल कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए खेत पर ही छुपा रहता था।

गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गंगाप्रसाद अहिरवार (45) ककरवई के डुमरई गांव का रहने वाला था। गांव का रमेश विश्वकर्मा (54) पुत्र मुरलीधर गंगाप्रसाद के खेत से रास्ता (सेक्टर) बनाना चाहता था। इसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था। 28 फरवरी को वह खेत पर गया था। रात के समय रमेश विश्वकर्मा भी पहुंच गया। बोला कि खेत से सेक्टर निकालना है। इस पर गंगाप्रसाद ने मना कर दिया। तेज आवाज में बोला कि जिस रास्ते से पहले निकलते थे, उसी रास्ते से जाया करो, खेत में से कोई रास्ता नहीं मिलेगा।

आरोपित रमेश ने सिर में कुल्हाड़ी मार दी। इससे गंगा प्रसाद गिर पड़ा। रमेश भाग गया।

रात को जब परिजन खेत पर पहुंचे तो गंगा प्रसाद का शव पड़ा था और शरीर पर गहरे जख्म थे। हत्या के बाद दो दिन पुलिस और परिजनों के सामने रोने का नाटक करता रहा। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। तब वह घबरा गया और बाद में खेत पर बनी झोपड़ी में जाकर छुप गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top