
कानपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के पास मंगलवार की देर रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में 40 लोग सवार थे। इस घटना में मौत का शिकार हुई दो महिलाओं के अलावा एक चार महीने का बच्चा भी शामिल है। गम्भीर रूप से घायल हुए तीन लोग आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। जबकि 20 लोगों को मामूली चोटें आईं है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
–मरने वालों में चार महीने का बच्चा भी शामिल
रामपुर गांव के पास हुए इस हादसे के रायबरेली की रहने वाली कुसुमा देवी (50) उनका नाती कृष्णा (चार महीना) और सूरजकली (60) की मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक पिकअप सवार सभी लोग रायबरेली के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार हैं। करीब दो सप्ताह पहले सभी लोग दिहाड़ी मजदूरी पर शिवराजपुर स्थित गांव में आलू की फसल काटने आए थे होली का पर्व मनाने के लिए सभी लोग अपने गांव रायबरेली वापस लौट रहे थे। तभी गंगा बैराज के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस घटना से घबराया पिकअप चालक गुड्डू मौके से फरार हो गया। जैसे तैसे घायलों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हाईलाइट स्थित आईसीयू में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बुधवार को बताया कि इस घटना में दो महिलाओं और एक चार महीने के बच्चे की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जबकि 20 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर रवाना कर दिया गया। पिकअप चालक कोई और नहीं बल्कि उन्ही के गांव का रहने वाला गुड्डू है। मृतका कुसुमा देवी के पति राम सजीवन के द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक लापरवाही से गाड़ी चलाने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
