
– दोनों पक्षों के लोगों ने ही इस फैसले पर सहमति जताई : अपर पुलिस अधीक्षकमुरादाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के दिन चौपाई के जुलूस मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बुधवार काे बताया कि होली की चौपाई के जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा।
एएसपी श्रीशचंद्र ने आगे कहा कि संभल में होली की चौपाइयों का जुलूस जिन रास्तों से निकेलगा, उन रास्तों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका जाएगा। उन्होंने बताया कि चौपाई जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली ऐसी 10 मस्जिद हैं, जिन्हें ढका जाएगा। दोनों पक्षों के लोगों से इसको लेकर बातचीत की गई है। दोनों ही पक्षों के लोगों ने ही इस फैसले पर सहमति जताई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
