
फिरोजाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक बालक की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। होली के पर्व पर बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव सिकरारी निवासी राजेश कुमार का पुत्र हेम कुमार (12) गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उसके ट्रैक्टर पर बैठकर गांव भूत नगरीय स्थित एक कोल्ड स्टोर पर आलू रखवाने चला गया। परिजनों के अनुसार वापसी के दौरान बालक अचानक गांव भूत नगरीय के समीप ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। इधर सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। हेम दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
