Sports

गुलमर्ग बनेगा विंटर स्पोर्ट्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया

खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर), 12 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुधवार को पांचवें खेलो इंडिया विंटर गेम्स के समापन समारोह में बड़ी घोषणा करते हुए गुलमर्ग को शीतकालीन खेलों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बदलने की योजना का ऐलान किया। इस समारोह में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्य के युवा सेवा एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ मंडाविया ने कहा, भारत में अपार खेल प्रतिभा है और इसे निखारने के लिए हमें 9 से 24 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक खेल विद्यालय स्थापित किया जाएगा, जहां से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए हर संभव सहायता मिले।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कोचिंग कार्यक्रम को पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही, गुलमर्ग को एक प्रमुख शीतकालीन खेल केंद्र में तब्दील करने के लिए उच्च स्तरीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे यहां के युवा अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।

2036 ओलंपिक की तैयारी के लिए ठोस रोडमैप

खेल मंत्री ने बताया कि सरकार 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए देशभर में खेलों का आधारभूत ढांचा मजबूत कर रही है। हाल ही में हैदराबाद में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों, खेल महासंघों के वरिष्ठ सदस्यों, अनुभवी एथलीटों और खेल विशेषज्ञों के साथ तीन दिवसीय विचार-विमर्श किया गया, जिसके तहत आगामी 10 वर्षों की कार्ययोजना तैयार की गई है।

भारतीय सेना ने जीता खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का खिताब

इस अवसर पर डॉ मंडाविया ने खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया। भारतीय सेना ने 7 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 18 पदक जीतकर अपना खिताब बरकरार रखा। हिमाचल प्रदेश ने 6 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि लद्दाख ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना की जीत में चीन के हार्बिन में आयोजित एशियन विंटर गेम्स के अनुभव ने अहम भूमिका निभाई। सेना के जवानों ने गुलमर्ग की कठोर जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाया। महिलाओं की नॉर्डिक स्कीइंग में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) ने शानदार प्रदर्शन किया।

डॉ मंडाविया ने कहा, गुलमर्ग न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि अब यह भारत के विंटर गेम्स सिटी के रूप में भी जाना जाता है। यह दुनिया के बेहतरीन स्कीइंग स्थलों में से एक है और सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

इस साल की प्रतियोगिता में महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों का शानदार प्रदर्शन भारत में शीतकालीन खेलों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। महाराष्ट्र ने 13 और तमिलनाडु ने 5 पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और सुविधाएं मिलने पर भारत के खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top