RAJASTHAN

15 साल बाद किसानों को रिंग रोड के 11 भूखंड आवंटित

जेडीए

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जेडीए की लेटलतीफी का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। जेडीए की लापरवाही के रिंग रोड में किसानों की अवाप्तशुदा जमीन के भूंखड 15 साल बाद मिले है। जेडीए ने कानडवास गांव के किसानों को लॉटरी के माध्यम से 11 भूखंड आवटिंत किए है।

जेडीसी आनन्दी ने बताया कि जोन-09 में ग्राम कानडवास तहसील बस्सी में रिंग रोड परियोजना से प्रभावित काश्तकारों,खातेदारों और हितधारियों केा अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि दी जानी है। आवंटन से शेष रहे खातेधारकों द्वारा विभिन्न कारणों से गत 15 वर्षो से विकसित भूमि के लिए आरक्षण पत्र जारी होने के पश्चात् भी आवंटन पत्र एवं लीजडीड नहीं मिल पा रही थी। रिंग रोड परियोजना से प्रभावित समस्त खातेदारों को मुआवजे के रूप में दी जाने वाली शेष रही भूमि के लिए ग्रामवार कार्यवाही कर ग्राम कानडवास के शेष रहे खातेदारों की सूची तैयार की गई। तत्पष्चात उन्हे लॉटरी के माध्यम से ग्राम कानडवास में ही भूखण्डों का आवंटन किया गया। भूखण्ड आवंटन के बाद खातेदारों द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर ही शीघ्र आवंटन पत्र जारी किए जाएगें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top