CRIME

तहसील कार्यालय से सवा दाे लाख रुपये के साथ सहायक प्रशासनिक अधिकारी को पकड़ा

जल जीवन मिशन घोटाले में एसीबी ने पूर्व मंत्री सहित बाईस लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए उप तहसील दूधवा कार्यालय से 2 लाख 29 हजार रुपये के साथ सहायक प्रशासनिक अधिकारी को पकड़ा है।

एसीबी पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी चौकी बाड़मेर को गोपनीय सूचना मिली थी कि उप तहसील दूधवा बालोतरा कार्यालय का सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष रंजन विश्वास रजिस्ट्री पंजीयन का कार्य करता हैं, जो आगे होली के अवकाश को देखते हुए बुधवार को अपने कार्यालय में उप तहसील कार्यालय क्षेत्र के स्टाम्प वैण्डर एंव डीड राइटर तथा अन्य पंजीयन दलालों से कार्यालय में हाल के कुछ दिनों में रजिस्टर्ड और पंजीबद्ध दस्तावेजों की कीमत के एक प्रतिशत की दर से बनने वाली कमीशन (रिश्वत) राशि संकलित कर रहा हैं। जो स्वयं इस राशि का परिवहन नहीं कर अपने किसी खास विश्वस्त के साथ कार्यालय से पार करेगा। जिस पर एसीबी बाड़मेर टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष रंजन की आकस्मिक चैकिंग की गई। अधिकारी के कार्यालय कक्ष में उसके स्वयं की कुर्सी से सटी दाहिनी तरफ रखी देराज में 1 लाख 90 हजार रुपये और आरोपी की पेंट की दाहिनी जेब से 10 हजार सहित कार्यालय के बाहर खड़े वाहन से 29 हजार रुपये बरामद किए गए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top