
बिना आदेश पढ़ें मनमानी अनुपालन रिपोर्ट पेश करने का पुलिस अधिकारियों पर है आरोप
डीजीपी से ऐक्शन सहित जांच रिपोर्ट तलब
प्रयागराज, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि लखनऊ के पुलिस अधिकारी कोर्ट आदेश को पढ़े बगैर मनमानी कार्रवाई कर रहे हैं। किसी अधिकारी ने आदेश पढ़ने की जहमत नहीं उठाई और अनुपालन रिपोर्ट सीजेएम लखनऊ को सौंप दी। जबकि हाईकोर्ट का आदेश ज्योति सदन फैजाबाद रोड लखनऊ की रहने वाली विपक्षी ज्योति सक्सेना को हाईकोर्ट में पेश करने का था।
कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी को पुलिस कमिश्नर लखनऊ, डिप्टी पुलिस कमिश्नर ईस्ट लखनऊ, एसएचओ चिनहट व दरोगा मोहित कुमार चिनहट द्वारा कोर्ट आदेश पढ़ें बगैर कार्रवाई करने के मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।
हालांकि विपक्षी ज्योति सक्सेना के अधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि अगली तिथि पर ज्योति हाजिर रहेगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव ने नाबालिग श्रेया सक्सेना व अन्य की याचिका पर दिया है।
कोर्ट ने 14 फरवरी 25 व 4 मार्च 25 को पुलिस कमिश्नर को विपक्षी ज्योति को हाजिर करने का आदेश दिया। किंतु इसका पालन नहीं किया गया। बताया कि आदेश की सूचना डीसीपी ईस्ट को दी गई है और पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट से साफ है कि आदेश पढ़ें बगैर अनुपालन रिपोर्ट सीजेएम लखनऊ को दी गई है।
कोर्ट ने कहा कि चारों अधिकारियों में से किसी ने 14 फरवरी के आदेश को पढ़ने की तकलीफ़ नहीं उठाई। याची व विपक्षी के बीच प्रधान न्यायाधीश परिवार अदालत मेरठ में केस लम्बित है। जिसकी सुनवाई कोर्ट ने रोक दी और विपक्षी को हाईकोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया था। जिसका पालन नहीं किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
