
-हाईस्कूल में 91.9 तो इण्टर में 93.6 परीक्षार्थी हुए शामिल : डीआईओएस -डीआईओएस ने सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया
प्रयागराज, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आज सम्पन्न हो गयी। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले के हाईस्कूल और इंटर की लिखित परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली। अब 19 मार्च से कापियों का मूल्यांकन शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा के लिए कुल 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिस पर 335 केंद्र व्यवस्थापक और 335 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं 335 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। परीक्षा की सघन निगरानी के लिए तहसील स्तर पर आठ, जोनल पर 8 एवं 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
डीआईओएस ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय परीक्षा की हाईस्कूल में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 92,941 और इंटर में 1,09,360 अर्थात कुल परीक्षार्थियों की संख्या 2,02,301 थी। जिसके सापेक्ष हाईस्कूल में 91.9 प्रतिशत और इंटर में लगभग 93.6 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर परीक्षा के समय निगरानी के लिए 9 और मण्डल स्तर पर 4 दल का गठन किया गया था। निरंतर परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान सभी 335 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन निरीक्षण प्रदेश स्तर पर शिक्षा निदेशक उप्र, सचिव यूपी बोर्ड और डीआईओएस कार्यालय से 24 घंटे निगरानी होती रही।
उन्होंने बताया कि परीक्षा की सुचिता के लिए चार केंद्र व्यवस्थापक को परिवर्तित किया, चार केंद्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई तथा दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज करछना में एक साल्वर की पहचान की गई और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से कापियों का जिले के 10 केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू होगा जो 15 दिन में पूरा किया जाएगा, इसकी तैयारियां शुरू हो गयी है। डीआईओएस ने परीक्षा के दौरान सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
