Madhya Pradesh

किसानों, गरीबों, युवाओं तथा महिलाओं के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा मप्र का बजटः शिवराज

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की

भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार को पेश किए गए राज्य का वार्षिक बजट पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्यप्रदेश का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, युवाओं तथा महिलाओं के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान मध्य प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट प्रस्तुति के दौरान विधानसभा में मौजूद थे। उन्होंने बजट प्रस्तुति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित मध्यप्रदेश का बजट है। यह बजट प्रदेश के विकास और जनकल्याण को नई गति तथा नई दिशा दे रहा है। एक तरफ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है, वहीं दूसरी तरफ कृषि एवं निवेश बढ़ाने के कई प्रयत्न किए गए हैं। इस ऐतिहासिक बजट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप-मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को हृदय से बधाई देता हूं।

बजट प्रस्तुत होने के बाद केन्द्रीय मंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top