Haryana

झज्जर में ट्रेनर ने ही चोरी करवाए विदेशी नस्ल के कुत्ते,गिरफ्तार

चोरी हुए दोनों डॉगी और उनका आरोपी ट्रेनर हरपाल पुलिस की हिरासत में।

झज्जर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । गांव गोहाना स्थित एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर से दो महंगे कुत्ते चोरी होने के मामले का खुलासा हो गया है। ये डॉगी उनके ट्रेनर ने ही चोरी करवाए थे। थाना बादली की पुलिस टीम ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुए दोनों कुत्ते भी बरामद कर लिए गए हैं।

थाना बादली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के द्वारका निवासी कर्नल प्रमोद कुमार बादली क्षेत्र के गांव गुभाना में डॉग प्रशिक्षण संस्थान चलाते हैं। संस्थान में कई महंगी नस्ल के कुत्तों को प्रशिक्षण दिया जाता है। कर्नल प्रमोद ने पुलिस को बताया कि 10/11 मार्च की सुबह संस्थान के ट्रेनर हरपाल को कुछ शोर सुनाई दिया। जब उसने उठकर देखा तो तीन-चार संदिग्ध व्यक्ति दो कुत्ते चोरी करके गाड़ी में बैठकर भाग गए।

कर्नल प्रमोद कुमार की सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात उप निरीक्षक जयकरण की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि कुत्तों को ट्रेनिंग देने वाला हरपाल एक मनगढ़ंत कहानी बना रहा है। जिस पर शक होने पर जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो जांच में सामने आया कि दोनों डॉग को उसी ने चुराया है। जिन्हें हरपाल की निशानदेही से बरामद किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top