Madhya Pradesh

होली पर ग्वालियर में ड्रोन से होगी निगरानी, भोपाल-इंदौर-जबलपुर में तैनात रहेंगे हजारों पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारियों की बैठक

भोपाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । चैम्पियन ट्राफी में भारत की जीत के बाद इंदौर के महू जश्न मनाने के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। होली के त्योहार को लेकर इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश भर में पुलिस ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। जबलपुर जोन के आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने गुरुवार को पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए निर्देशित किया। भोपाल में तीन हजार से अधिक, ग्वालियर-इंदौर में करीब दो हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ग्वालियर शहर के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउण्ड सिस्टम जब्त होंगे।

जबलपुर में आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया। शहर के गोहलपुर, हनुमानताल, आधारताल ऐसे इलाके हैं जो कि संवेदनशील है, लिहाजा यहां पर गुरुवार से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। पुलिस ने होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को मैनेज करने की भी खास रणनीति बनाई है। कई जगहों पर होली में निकलने वाले जुलूस का रूट भी पुलिस ने बदला है। पूरे समय आईजी अपनी नजर बनाए रखेंगे। अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी। उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

भोपाल शहर में पुलिस ने 45 अति संवेदनशील पाइंट्स चिन्हित हैं। कुल साढ़े तीन हजार पुलिस जवान शहर की सड़कों पर अगले 48 घंटो तक तैनात रहेंगे। सभी थाना क्षेत्रों में पांच-पांच अतिरिक्त मोबाइल वैन चलाई जाएंगी, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी। दो सप्ताह से लगातार क्षेत्रों में नगर सुरक्षा समिति के जिम्मेदारों के साथ मीटिंग की जा रही है। यह लोग अपने-अपने इलाकों में कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करेंगे।

इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि थानों के बल के अलावा 1000 अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा। वहीं 500 लोग नगर सुरक्षा समिति के होंगे। उसके साथ ही करीब ढाई सौ लोग मोहल्ला समिति के भी तैयार किए गए हैं, जो होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। सभी जोन और ट्रैफिक को अलर्ट मोड पर रखा गया है जगह-जगह बैठक भी ली जा रही है।

ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि करीब दो हजार पुलिसकर्मी नगर में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए करीब एक सैकड़ा से ज्यादा मोबाइल के साथ ही प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस के फिक्स प्वाइंट लगाए जाएंगे। फिक्स प्वाइंट से पहले इस तरह स्टॉपर लगाए जाएंगे कि वाहन चालक प्वाइंट पर पहुंचने से पहले ही गति कम करनी पड़े, जिससे उनकी जांच की जा सके। इस दौरान संदिग्ध और हंगामा करने वालों को हवालात पहुंचाया जाएगा। त्योहार के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा। इस दौरान तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जिससे वह किसी का त्योहार खराब ना कर सके।

उन्होंने बताया कि होली प्रेम का त्योहार है और इसे प्रेम से मनाएं। अभी एग्जाम चल रहे हैं, इसलिए साउंड का प्रयोग भी निर्धारित मानक में करें, जिससे जिन छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं उन्हें परेशानी न हो। इस बार डीजे प्रतिबंधित है और बगैर अनुमति डीजे बजाने पर डीजे जब्ती के साथ ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। निर्धारित मानक की जांच के लिए इस बार तहसीलदार, पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी के साथ ही पुलिस टीम तैनात की गई है, जो लगातार कार्रवाई करेगी। इस बार त्योहार पर नशा कर निकले तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है और जो नशे में मिलेगा, उसका त्योहार हवालात में मनेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top