
युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश
वाराणसी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजातालाब गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यो को देखने के बाद इसे युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रगति को विस्तार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियर, अन्य कर्मियों एवं विभिन्न स्थानों से आए एवं कार्य कर रहे श्रमिकों से भी मुख्यमंत्री ने वार्ता की।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उन्होंने पहले गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टेडियम के ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि सिस्टम की जानकारी ली। इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे। उल्लेखनीय हैं कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का यह सबसे बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा यहां होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री द्वय (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी,एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर आदि अफसर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
