Chhattisgarh

कोरबा : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-ऑफिस कार्यशाला आयोजित

कोरबा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज बुधवार को एक दिवसीय ई-ऑफिस कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जिला सूचना अधिकारी हेमंत जायसवाल ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ई-ऑफिस प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।

श्री जायसवाल ने बताया कि ई-ऑफिस के तहत ई-फाइल प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे शासकीय कार्यों में गति, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से नस्तियों का संचालन त्वरित होगा, साथ ही समय और कागज की भी बचत होगी। ई-फाइल की ट्रैकिंग सरल होगी, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कोई फाइल कहां लंबित है।

कार्यशाला में अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे प्रशासनिक कार्यों में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top