
रेवाड़ी, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने बुधवार को एएसआई रचना को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। एएसआई रचना ने बेंगलुरु में आयोजित 45वें ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। रचना ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। रचना इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं।
पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता कहा कि एएसआइ रचना ने 45वें ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर रेवाड़ी पुलिस को गौरवान्वित करने का काम किया है। एएसआई रचना की तरह पुलिस विभाग के दूसरे जवानों को भी खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। एएसआई रचना रेवाड़ी के कसौला थाना में बतौर जांच अधिकारी तैनात है। रचना ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के दौरान बॉक्सिंग में तीन बार गोल्ड मेडल तथा चार बार सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। वहीं हरियाणा पुलिस गेम्स के हैमर थ्रो में छह बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
