RAJASTHAN

धुलंडी के दिन मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिक बंद रहेगी

धुलंडी के दिन मेट्रो  ट्रेन की यात्री सेवाएं आशिक बंद रहेगी

जयपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जयपुर मेट्रो राष्ट्रीय पर्वों, त्योहारों एवं उत्सवों के दिनों में भी जनता के प्रति अपना सामाजिक सरोकार पूरी तरह निभाता रहा है। इसी कड़ी में आगामी 14 मार्च (धुलण्डी) के दिन निर्धारित टाईम टेबल सुबह 5ः20 बजे से 02ः00 बजे तक मेट्रो ट्रेन की यात्री सेवाएं बन्द रहेगी । इसके पश्चात दोपहर 2ः10 से रात्रि 10ः21 तक अनवरत मेट्रो सेवाएं संचालित की जायेगी।

जयपुर के नागरिकों से अपील की जाती है कि धुलण्डी के दिन वे अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के संग मेट्रो में यात्रा का आनन्द लें। लेकिन मेट्रो परिसर, प्लेटफार्मो एवं मेट्रो ट्रेनों में रंग डालने, रंग खेलने एवं हुडदंग करने की पूरी तरह मनाही है। मेट्रो यात्रियों के लिए गुलाल, रंग एवं पानी से भरी पिचकारियां-गुब्बारे एवं बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी। इसके अलावा रंग से सने कपड़ों से मेट्रो परिसर एवं ट्रेनों को गंदा करने की भी मनाही है। नशाधीन स्थिति में मेट्रो परिसर में प्रवेश वर्जित है।

मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन एवं मेन्टीनेन्स) एक्ट, 2002 के तहत जहां मेट्रो ट्रेनों एवं इसके परिसरों को गंदा करने पर न्यूनतम 200 रुपये का जुर्माना निहित है।

जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक वैभव गालरिया ने मेट्रो प्रशासन की और से जयपुर वासियों तथा मेट्रो यात्रियों को होली की शुभकामनाएं दी और बताया कि मेट्रो यात्री 14 मार्च (धुलण्ड़ी) को मेट्रो संचालन सेवा में किये गये आंशिक बदलाव को देखते हुए यातायात की असुविधा से बचें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top