
लखनऊ, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महाकुम्भ सम्मान समारोह एवं फागोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को विभाग की ओर से मीडिया समन्वय तथा संस्कृति विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के उत्कृष्ट प्रचार प्रसार के लिए सर्वप्रथम सूचना अधिकारी केवल राम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने उत्कृष्ट कार्यों को करने वाले जनसम्पर्क अधिकारी अमित गुप्ता, मीडिया सलाहकार डॉ. वीरेन्द्र सिंह, निदेशक अतुल द्विवेदी, निदेशक डॉ. राकेश सिंह, निदेशक विपिन कुमार, निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर, निदेशक श्रद्धा शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, गौरव पाठक, और अमीष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोक कलाकरों द्वारा फूलों की होली कार्यक्रम पेश किया गया।
प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किये गये। करोड़ों लोगों ने आस्था एवं पुण्य की डुबकी लगाकर सनातन संस्कृति को पराकाष्ठा तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाकुम्भ में संस्कृति विभाग की उपलब्धियों के लिए प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।
प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि महाकुम्भ का सफलता पूर्वक आयोजन पूरे विश्व के लिए अनूठा उदाहरण है। विश्व के कई विश्वविद्यालयों तथा सनातन संस्कृति प्रेमियों के लिए शोध का विषय है। 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को संभालना यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। जिसे हौसलों के साथ पूर्ण किया गया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग के सचिव एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
