
नाहन, 12 मार्च (Udaipur Kiran) ।इटली में इन दिनों स्पेशल ओलंपिक्स की शीतकालीन खेले आयोजित की जा रही हैं। इन खेलों में नाहन के दिव्यांग बच्चों के स्कुल आस्था स्पेशल स्कुल का हेमचंद भी स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में भाग लेने गया है। हेमचंद ने एफ 14 स्नो बोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। स्कुल की प्रिंसिपल रूचि कोटिया ने बतायाकि हेमचंद जोकि आस्था का छात्र है स्नो बोर्ड स्पर्धा में रजत पदक जीता है जोकि देश के लिए बड़ी गर्व की बात है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
