Uttrakhand

चारापत्ती को लेकर आपस में भिड़े दो गांव के ग्रामीण

पौड़ी गढ़वाल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के शिक्षामंत्री डा.धन सिंह रावत की विधानसभा श्रीनगर के तहत आने वाले थलीसैंण क्षेत्र के दो गांवों की महिलाओं के बीच चारापत्ती को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई में कुछ ग्रामीण चाेटिल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार थलीसैंण के जल्लू और कपरोली गांव की महिलाएं गांव के पास ही जंगल में चारा पत्ती के लिए गई थी। इसी दौरान चारा पत्ती के कटाने को लेकर जंगल में ही दोनों गांवों की महिलाएं आपस में भिंड गई। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल रहा है। मारपीट में कुछ महिलाओं को मामूली चोंटे भी आई है। वहीं, मामले में वन विभाग ने जंगल के इस हिस्से में दोनों ही गांवों के चारा पत्ती कटाने पर रोक लगा दी है।

वन विभाग ने चारा पत्ती का समस्या न हो इसके लिए दोनों ही गांवों के लिए अलग कंपारमेंटों भी बांट दिए है। मामले में जल्लू निवासी एक व्यक्ति ने थाना थलीसैंण में कपरोली गांव के चार लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर भी दी है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थलीसैंण के थानाप्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि जल्लू निवासी रणवीर सिंह की तहरीर पर मनोज, सोबन, जसी और सुरेंद्र के खिलाफ धमकाने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / करन सिंह

Most Popular

To Top