Haryana

जींद : नलों पर पानी के मीटर लगेंगे तो ही रूकेगी पेयजल बर्बादी

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सरपंच, पंच और अन्य सदस्य।

जींद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । नलों पर पानी मीटर लगेंगे तो ही पेयजल की बर्बादी रूकेगी और लोग पानी का सही तरह से उपयोग करेंगे। बुधवार को यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा आयोजित सरपंच, पंच, ग्राम सचिव व स्वयं सहायता समूह के जींद व जुलाना ब्लॉक के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान गांव मांडो सहित अनेक गांवों के सरपंचों ने अपनी मांग रखते हुए कही।

इससे पहले उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह व उपमंडल अभियंता नवीन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सलाहकार रणधीर मताना ने की। इस मौके पर विभाग के उपमंडल अभियंता रणवीर सिंह व उपमंडल अभियंता नवीन कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां जरूरत है वहां पेयजल की पाइप लाइन, जलघर, टयूबवैल लगाए जा रहे हैं, ताकि पानी की कमी को दूर किया जा सके।

जिला सलाहकार रणधीर मताना ने एक अप्रैल 2025 से लागू की जाने वाली सिंगल विलेज स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हुए पंचायतों की सहभागिता के बारे में बताया। उन्होंने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में महिलाओं की अहम भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता हितेश्वर, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता संजीत श्योकंद ने कहा कि गांव में लीकेज व अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए समय-समय पर गांव की विजिट करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top