Haryana

फरीदाबाद के वार्ड नंबर 45 से गेस्ट टीचर बनी पार्षद

पार्षद बनी गेस्ट टीचर किरण बाला को सम्मानित करते भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा

फरीदाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद नगर निगम चुनावों के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। वार्ड नंबर-45 से फरीदाबाद की एक गेस्ट टीचर ने पार्षद बनकर कीर्तिमान रचने का काम किया है। गेस्ट टीचर किरण बाला भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी और 5935 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब हुई। किरण बाला ने 7983 मत हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मोहिनी सिंह को 5935 मतों के अंतर से हराया। मोहिनी सिंह मात्र 2048 वोट ही हासिल कर सकी। बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने उनका अपने कार्यालय में बुलाकर स्वागत किया और कहा कि पढ़ी-लिखी पार्षद बनने के चलते अब वार्ड के लोगों को जहां विकास कार्यों के लिए परेशान नहीं होना होगा, वहीं एक गेस्ट टीचर होने के नाते वह अपने अधिकारों का बखूबी निर्वहन करेंगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top