
उज्जैन, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां बुधवार काे लाेकायुक्त ने तहसील कार्यालय में पदस्थ नायाब तहसीलदार की रीडर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रीडर ने पट्टे की जमीन के दस्तावेज में बदलाव करने की एवज में किसान से रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद लाेकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है।
लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल ने बताया कि महिदपुर निवासी फरियादी हाकम चौहान की खेड़ा खजूरिया गांव में पट्टे की जमीन है। दस्तावेजों में नाम की गलतियां सुधारने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसमें रीडर दीपा चेलानी ने गलती ठीक करने के बदल 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर हाकम चौहान ने 6 मार्च को लोकायुक्त पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद आराेप सही साबित हाेने के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप करने का प्लान तैयार किया। बुधवार को लाेकायुक्त ने शिकायतकर्ता काे पांच हजार रुपये की पहली किश्त के साथ रीडर दीपा चेलानी के पास भेजा। जहां रीडर के पैसे लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी महिला के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कार्रवाई में निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, संदीप कदम, नीता बेस, ऋतु मालवीय, अंजलि पुरानीया की भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
