CRIME

डबवाली पुलिस ने पकड़ी लाखों की हेरोइन

आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में।

सिरसा, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । डबवाली पुलिस ने मंडी कालांवाली क्षेत्र से एक नशा तस्कर को करीब छह लाख रुपये की 56.24 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने मंगलवार को बताया कि एनएनसी प्रभारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 56.24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान नरेश कुमारी निवासी मंडी डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी युवक के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top