Uttar Pradesh

सपा का प्रतिनिधि मंडल ने खिरकिटा पहुंचा, पीड़ित परिवार काे ढांढस बंधाया

सपा प्रतिनिधि मंडल ने खिरकिटा पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात*

गोरखपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) ।समाजवादी पार्टी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दलित युवक सत्यम कुमार के घर पहुंचा और पीड़ित परिवार काे ढांढस बंधाया। उम्र 23 वर्ष के सत्यम ग्राम खिरकिटा थाना गोला विधानसभा चिल्लूपार जनपद गोरखपुर की निर्मम हत्या दबंगों द्वारा कर दी गई थी ।

उक्त घटना में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर उक्त घटना की पूरी जानकारी ली । मृतक के परिजन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलने की इच्छा व्यक्त की है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अति शीघ्र राष्ट्रीय अध्यक्ष से वार्ता कर परिजन से मुलाकात कराई जाएगी और मृतक परिजन को हर संभव मदद दी जाएगी।

मौके पर जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम समाजवादी पार्टी गोरखपुर,अवधेश यादव प्रदेश सचिव,दयाशंकर निषाद प्रदेश सचिव,विजय कुमार यादव पूर्व प्रमुख,धनंजय सिंह सैंथवार प्रदेश कार्यकारी सदस्य, अजय कनौजिया जिला उपाध्यक्ष, शिव कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष, संजय पासवान जिला पंचायत सदस्य,अमरजीत यादव विधानसभा अध्यक्ष चिल्लूपार, राम निरंजन यादव विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव,राम प्रसाद शर्मा, जिला कार्यकारी सदस्य, डॉक्टर अच्छेबर रंजन भारती, राजू प्रसाद,सलीम शेख विधानसभा महासचिव चिल्लूपार,श्रीकांत यादव, अखिलेश यादव, मृत्युंजय पांडे ब्लॉक अध्यक्ष बांसगांव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top