
हिसार, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । समााज सेवी एवं जजपा नेता वीरेंद्र चौधरी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए गए अभियान ‘जंभेश्वरम् अभियान’ के तहत गांव हरिता में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. आरसी सिहाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और पौधारोपण करते हुए ‘जंभेश्वरम् अभियान’ के तहत पर्यावरण संरक्षण के दिशा में किए जा रहे वीरेंद्र चौधरी के प्रयासों की सराहना की।पद्मश्री डॉ. आरसी सिहाग ने बुधवार को कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण का विषय पूरे विश्व के सामने एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ा है। अगर मनुष्य के पास सांस लेने के लिए स्वच्छ पर्यावरण ही मौजूद नहीं होगा तो बाकी किसी भी चीज के मायने शून्य हो जाते हैं। पर्यावरण संरक्षण व सुधार के लिए पौधारोपण सबसे आधारभूत कार्य है। इसलिए इस ‘जंभेश्वरम अभियान’ के तहत हरिता के पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह बहुत हर्ष का विषय है कि आज के भौतिकवादी युग में भी वीरेंद्र चौधरी जैसे युवा नेता मानव कल्याण के लिए धरातल पर कार्य कर रहे हैं। मैं ‘जंभेश्वरम अभियान’ के प्रणेता वीरेंद्र चौधरी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देना चाहूंगा। वीरेंद्र चौधरी का यह कार्य समाज को नई दिशा देने वाला साबित होगा।वीरेंद्र चौधरी ने डॉ. आरसी सिहाग का विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया जो उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पूरे नलवा हलके में ऑक्सिजन लंग्स तैयार करना उनकी प्राथमिकता है, जिसके तहत गहन पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलके के प्रत्येक गांव में कम से कम एक हजार पौधे लगाए जाएं और उनका पालन पोषण हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
