
आइजोल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । असम राइफल्स ने मिजोरम में मेथामफेटामाइन टेबलेटों के साथ म्यांमार की एक महिला को गिरफ्तार किया। असम राइफल्स के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में चंफाई जिले के ज़ोखावथार स्थित बालुकाई इलाके में एक क्रॉसिंग पॉइंट से 17.13 लाख रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन टेबलेट बरामद की है। सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक महिला (म्यांमार नागरिक) को गिरफ्तार भी किया है।
यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जब्त की गई प्रतिबंधित टेबलेटों को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
