HEADLINES

जौनपुर बनेगा स्मार्ट सिटी – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने फूलों  द्वारा वैवाहिक जोड़ो को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  वैवाहिक दंपति को दिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश, 12 मार्च जौनपुर (Udaipur Kiran) ।सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को जौनपुर पहुंचे। जौनपुर महोत्सव में तीसरे दिन मुख्यमंत्री शामिल हुए। वहीं सीएम योगी ने सामूहिक विवाह में नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई। इस दौरान खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि एक बार आग्रह पर मुख्यमंत्री महोत्सव में आए और उन्होंने प्रमाणित किया कि गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी तबके को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर सबका विकास किया है। गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार हमेशा तत्पर है। अब तक यहां 12 हजार आवास मुहैया कराया गया है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लड़कियों को स्कूटी भी देंगे।आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों और दूर- दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से हृदय से अभिनंदन। इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला। उन्हाेंने कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया। सभी को सिलिंडर दिया गया। जैसे- जैसे लोग पंजीकरण कराएंगे, लाभ मिलता जाएगा। कहा कि विकास बहुत महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव हर गरीब, युवा, किसान और महिला को सभी लाभ दे रही है। बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ हो या सामूहिक विवाह हो, मंगल कामना के साथ सरकार हमेशा खड़ी है। सरकार हमेशा आपके साथ है। कहा पहले लोग मजाक उड़ाते थे, आज जौनपुर के कार्यक्रम तक प्रदेश में चार लाख विवाह करा चुके हैं। यह समाज की आवश्यकता थी कि कोई बेटी बिन ब्याही न रहे। सीएम योगी ने कहा आज जौनपुर में आया हूं। यहां का इतिहास है यहां की इमरती। इमरती को भी अब जीआई टैग मिल गया है। कोई मेहमान आए तो इमरती ही गिफ्ट कीजिए। उसकी मिठास हमेशा उसके जीवन में घुली रहेगी। जौनपुर का इत्र और यहां की दरी दीजिए।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top