
पलवल, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । निर्वाचन अधिकारी हथीन नगर पालिका एवं एमडी शुगर मिल पलवल विकास कुमार यादव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से गत दो मार्च को हुए हथीन नगर पालिका आम चुनाव की मतगणना बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई।
रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार यादव ने बताया कि हथीन नगर पालिका के चेयरमैन का चुनाव रेणु लता ने 1263 वोट से जीता। चेयरमैन पद के चुनाव में रेणु लता ने 4108, आभा ने 2845, सविता रानी ने 1731, मीनू नकुल राघव ने 1422 मत प्राप्त किए। नोटा पर 55 वोट डाले गए। हथीन नगर पालिका वार्ड पार्षद पद के चुनाव में वार्ड नंबर-1 से हेमंत कुमार 196 वोट से, वार्ड नंबर-2 से विशाल सिंह 57 वोट से, वार्ड नंबर-3 से सुखपाल सिंह 131 वोट से, वार्ड नंबर-4 से रीना 77 वो से, वार्ड नंबर-5 से धीरज उपाध्याय 144 वोट से, वार्ड नंबर-6 से उर्मिल (निर्विरोध), वार्ड नंबर-7 से पवन कुमार उर्फ जॉन्टी 380 वोट से, वार्ड नंबर-8 से संदीप कुमार 6 वोट से, वार्ड नंबर-9 से राजबीर सिंह 162 वोट से, वार्ड नंबर-10 से संतोष (निर्विरोध), वार्ड नंबर 11 से सिरातुल निशा (निर्विरोध), वार्ड नंबर-12 से राकेश गर्ग 191, वार्ड नंबर-13 से सौरभ सिंगला 278 वोट तथा वार्ड नंबर-14 से निशा 114 वोट से विजेता रही। रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार यादव ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
तीन-तीन राउंड में हुई अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना :
रिटर्निंग अधिकारी हथीन नगर पालिका एवं एमडी शुगर मिल पलवल विकास कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को मतगणना प्रक्रिया के तहत 5 टेबल लगाई गई थीं, जिन पर नगर पालिका हथीन के अध्यक्ष और पाषर्द पद की मतगणना हुई। अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना तीन-तीन राउंड में हुई। मतगणना के दौरान जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
