
फरीदाबाद, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार बताया कि बसेलवा कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में आरोप लगाया कि 31 जनवरी को उसके फोन पर एक फोन आया। जिसने अपना परिचय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड एसोसिएट के रुप में दिया और कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने संबंध में कॉल की है। जिसने एक लिंक भेजकर, लिंक के माध्यम से डिटेल भराई और कहा कि ओटीपी आएगा किसी को शेयर नही करना। डिटेल भरने के उपरांत शिकायतकर्ता के साथ 47 हजार 139 रुपए का फ्रॉड हो गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। साइबर पुलिस टीम ने मामले में निखिल सिंह निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली व नितिन सिंह निवासी नई दिल्ली को पालम गांव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि निखिल ने बीटेक कर रखी है जो वेबसाइट बनाने, कॉलिंग करने व टीम को ऑपरेट करने का काम करता है। वहीं आरोपी नितिन सिंह, निखिल का सहायक है, जिसने बीबीई कर रखी है। आरोपियो ने एचडीएफसी गेटवे ऑनलाइन के माध्यम से पैसे निकाले थे। जिनसे 6 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए है। आरोपी पिछले 2 महीने से यह काम कर रहे थे। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
