Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने ई-कोष वेबसाइट का किया लोकार्पण, होली मिलन समारोह में दी शुभकामनाएं

नगर निगम होली मिलन उत्सव में प्रतिभाग करते सीएम।

देहरादून, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नगर निगम में वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई ई-कोष वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह में उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करने होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम द्वारा भवन कर का भुगतान के लिए ऑनलाइन सुविधा देने के साथ ही वित्तीय प्रकरणों में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से ई-कोष वेबसाइइट तैयार की गयी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम देहरादून को देश में 68 वां और उत्तराखण्ड के सभी नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग में और अधिक सुधार आएगा।

उन्होंने कहा कि केदारपुरम में 3.5 हेक्टेयर भूमि पर 5 करोड़ की लागत से योगा पार्क बनाया जा रहा है और यमुना कालोनी में 1.3 करोड़ रुपए की लागत से एक नए पार्क का निर्माण किया जा रहा है। विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं उच्च कोटि की कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था बनाए जाने के लिए 2 स्थानों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफ़र स्टेशन स्थापित करने और वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 पर्यावरण मित्रों को प्रत्येक माह स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना के अन्तर्गत दस हजार रूपये प्रति माह का सम्मान भी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार देहरादून के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। देहरादून नगर निगम उच्च कोटि की जन सुविधाएं विकसित करने के साथ ही शहर में स्वच्छता को और भी अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल ने होली मिलन कार्यक्रम में सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में राज्य ऊंचाईयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सहस्त्रधारा स्थित पूर्व ट्रेचिंग ग्राउंड के लीगेसी वेस्ट को 2025 तक समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद इस स्थल को आम जन के लिए सुरक्षित व्यापक हाट बाजार में तब्दील किए जाने की योजना है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा आदि मौजूद रहे।

—-

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top