Jammu & Kashmir

पीडीपी के वहीद पारा ने एएसी, आईयूएम पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया

श्रीनगर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीडीपी विधायक वहीद उर रहमान पारा ने सोमवार को श्रीनगर में विधानसभा सत्र के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद-उर-रहमान ने बुधवार को विधानसभा में आवामी एक्शन कमेटी (एएसी) और इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया।

बहुत ही संक्षिप्त हस्तक्षेप में पारा ने सदन का ध्यान मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली एएसी और मसरूर अब्बास अंसारी पर प्रतिबंध की ओर आकर्षित किया।

आवामी एक्शन कमेटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हम पहले इस मुद्दे पर चर्चा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top